मनोरंजन
मणिकर्णिका के विवादों पर कंगना की पहली प्रतिक्रिया
By Swadesh | Publish Date: 2/2/2019 3:17:50 PM
मुंबई। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मणिकर्णिका को लेकर हुए विवादों में कंगना की ओर से अब तक उनकी बहन रंगोली ने कमान संभाली हुई थी। इन विवादों को लेकर अब खुद कंगना की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। छुट्टियां मनाकर मुंबई लौटी कंगना ने इन विवादों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि कुछ लोगों को ये बात हजम नहीं हो रही है कि मेरे द्वारा बनाई गई फिल्म को इतना पसंद किया गया है।
फिल्म को लेकर लिए गए फैसलों का बचाव करते हुए कंगना ने कहा कि निर्देशक के तौर पर मुझे फिल्म के लिए फैसले करने का पूरा हक था, इस पर किसी को एतराज करने का अधिकार नहीं है। कंगना ने आगे कहा कि हर कोई जानता है कि किन परिस्थितियों में उन्होंने निर्देशन की बागडोर संभाली थी। कंगना ने उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे निर्देशक कृष को लेकर कहा कि उनको इससे बचकर एक अच्छी फिल्म बनाकर अपनी क्षमता साबित करनी चाहिए।
कंगना ने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ी बात ये है कि फिल्म में पैसा लगाने वाली कंपनी जी स्टूडियो से लेकर फिल्म की टीम और रिलीज के बाद पब्लिक को मणिकर्णिका पसंद आई है। ये फिल्म रिलीज के आठ दिनों में बाक्स आफिस पर अब तक 64 करोड़ के आसपास का कारोबार कर चुकी है।