मनोरंजन
'अंग्रेजी मीडियम' के सेट पर इरफान खान के लिए बढ़ाई सुरक्षा, सामने आई तस्वीरें
By Swadesh | Publish Date: 18/4/2019 4:49:37 PMमुंबई। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग में बिजी है। इरफान करीब एक साल बाद कैमरा फेस कर रहे हैं, क्योंकि लंबे समय से वह लंदन में थे, जहां वह अपनी रेयर डिज़ीज़, न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवा रहे थे।
आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग इन दिनों ब्रह्मपुरी में चल रही है। वहां पर इरफान के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिख रहे हैं। जिस वजह से मेकर्स ने सेट पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
प्रॉडक्शन यूनिट के सूत्र ने एक अखबार को जानकारी दी है कि जैसे ही यह खबर फैली कि इरफान ब्रह्मपुरी में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, फैंस की भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए पागल हो रही है।
उन्होंने बताया कि इसी वजह से यह इलाका भी काफी व्यस्त बन चुका है। कहा गया है कि इरफान की 18 लोगों की टीम उनकी सुरक्षा में लगी है और मेकर्स ने इस सिक्यॉरिटी को और बढ़ाया है।
बता दें कि उदयपुर में फिल्म के अधिकतर हिस्से की शूटिंग हो रही है। यह फिल्म 2017 की ब्लॉकबस्टर हिट 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है।