विदेश
चीन मादक दवा फेंटनिल के निर्यात पर नियंत्रण लगाएगा: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
By Swadesh | Publish Date: 4/12/2018 12:06:31 PMवॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि चीन ने अमेरिका में प्रतिबंधित मादक दवाओं के निर्यात पर पूर्णतया नियंत्रण लगाने को कहा है। इन दवाओं के बारे में चीनी अधिकारियों ने अमेरिकी प्रवर्तन अधिकारियों को समय पूर्व सूचित किए जाने पर सहमति भी जताई है। इस तरह का समझौता पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान भी हुआ था, लेकिन प्रतिबंधित मादक दवा 'फेंटिनल' चोरी-छिपे अमेरिका में आती रही है।
उल्लेखनीय है कि इस मादक दवा की निर्धारित डोज से अधिक सेवन करने से मृत्यु हो जाती है। पिछले साल अमेरिका में सत्तर हजार युवकों की मृत्यु हो गई थी, जो एक रिकॉर्ड है। इस मादक दवा की कीमत चीन में तीन हजार डॉलर से पांच हजार डॉलर प्रति किलो है। इतनी दवा पांच लाख लोगों को हमेशा-हमेशा के लिए नींद में सुला सकती है। इस दवा के निर्यात करने पर पाए गए दोषी को मृत्युदंड की सजा का प्रावधान है।