खेल
आईसीसी महिला टी 20 के सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम
By Swadesh | Publish Date: 14/11/2018 3:16:42 PMप्रोविडेंस (वेस्टइंडीज)। ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 33 रनों से हराकर इस प्रतियोगिता में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
ऑस्ट्रेलिया मे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने हुए एलिसा हिली (53) के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 17.3 ओवर में 120 रनों पर सिमट गई। टीम के सात बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। न्यूजीलैंड की तरफ से सूजी बेट्स ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। सूजी के अलावा केटी मार्टिन ने 24 और लेई कास्पेरेक ने 12 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन स्कट ने तीन, सोफी मोलिनक्स व डेलिसा किम्मीयंस ने दो-दो और गार्डनर,वेयरहम व पेरी ने 1-1 विकेट लिया।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने तीनों मैच जीतकर छह अंकों के साथ ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गई है और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।