खेल
भारत बनाम आस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा 299 रनों का लक्ष्य
By Swadesh | Publish Date: 15/1/2019 2:40:51 PM
एडिलेड। शॉन मार्श (131) के बेहतरीन शतकीय पारी और ग्लेन मैक्सवेल के 37 गेंदों पर बनाए गए 48 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और 20 रन के कुल स्कोर पर भुवनेश्वर ने एक बार फिर से एरोन फिंच को अपना शिकार बनाया। भुवी ने फिंच (06) को बोल्ड किया। पहले एकदिनी में भी फिंच भुवी के हाथों ही आउट हुए थे।
मोहम्मद शमी ने 26 के कुल स्कोर पर एलेक्स कैरी के रूप में टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। एलेक्स कैरी ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाए। शमी की गेंद पर कैरी का कैच धवन ने लपका। 82 के कुल स्कोर पर रवीन्द्र जडेजा के सीधे थ्रो पर उस्मान ख्वाजा 21 रन बनाकर रन आउट हो गए। उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया और तीसरे विकेट के लिए मार्श के साथ मिलकर 56 रनों की साझेदारी की। जडेजा ने 134 के कुल स्कोर पर भारत को चौथी सफलता दिलाई।
जडेजा की गेंद पर धोनी ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (20 रन) स्टंप आउट कर दिया। इसके बाद शमी ने मार्कस स्टॉयनिश (29) को आउट कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई स्टॉयनिश शमी की गेंद पर विकेट के पीछे धौनी को अपना कैच थमा बैठे। 283 के कुल स्कोर पर मैक्सवेल (48) भुवनेश्वर की गेंद पर दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे। मैक्सवेल ने छठे विकेट के लिए मार्श के साथ 94 रनों की साझेदारी की। भुवी ने अगली ही गेंद पर मार्श (131) को जडेजा के हाथों कैच कराकर उनकी शानदार पारी का अंत किया। 286 के कुल स्कोर पर शमी ने झेय रिचर्ड्सन (02) को शिखर धवन के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दिया।
286 के ही स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने पीटर सिडल (00) को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को नौवां झटका दिया। नाथन लियोन 12 और जेसन बेहेरेन्डोरफ 01 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने चार, मोहम्मद शमी ने तीन और रवीन्द्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।
इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि विराट कोहली ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है। सिराज ने इस मैच से अपने एकदिनी अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरूआत की।