खेल
न्यू इंग्लैंड पेट्रियट छठी बार सुपर बाउल चैम्पियन बना
By Swadesh | Publish Date: 4/2/2019 12:53:08 PMएटलांटा। अमेरिका के सर्वाधिक लोकप्रिय सुपर बाउल फाइनल मुकाबले में न्यू इंग्लैंड पेट्रियट ने रविवार को लगातार छठी बार चैंपियन होने का गौरव हासिल किया।
न्यू इंग्लैंड पेट्रियट की इस शानदार जीत में टॉम ब्रेडी और बिल बेलीचिक सफलतम खिलाड़ी रहे। इस शानदार जीत के साथ टॉम ब्रेडी चार्ल्स हेली (पांच) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने में सफल रहे।
टॉम ब्रेडी ने कहा कि उनके इस कीर्तिमान को भंग करने में एक लंबा सफर तय करना होगा। मर्सीडीज बेंज स्टेडियम में हजारों दर्शकों के बीच न्यू इंग्लैंड पेट्रियट टीम ने लॉस एंजेल्स की दि रैम्स को एकतरफा मैच में 13-3 के स्कोर से परास्त किया।
इस मैच के मध्यांतर में रंगारंग कार्यक्रम हुआ जिसमें अमेरिका के लोकप्रिय मरून-5 ग्रुप ने हजारों लोगों का मनोरंजन किया। इस ग्रुप की ओर से एडम लेविन ने स्टेज पर अपने ग्रुप के साथ 'गर्ल्स लाइक यू', 'स्यूगर' तथा 'मूवस लाइक जैगर' से सारे स्टेडियम को गुंजयमान कर दिया।