खेल
चैंपियंस लीग: बार्सिलोना ने सेमीफाइनल के पहले चरण में लिवरपूल को हराया
By Swadesh | Publish Date: 2/5/2019 1:40:54 PM
बार्सिलोना। दिग्गज फुटबॉलर लियोनेस मेसी के दो गोलों की बदौलत बार्सिलोना ने गुरुवार को चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल के पहले चरण में लिवरपूल को 3-0 से हराया। इस मैच में बार्सिलोना के लिए लुइस सुआरेज़ ने मैच के पहले हाफ में ही गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेस मेसी ने दो गोल कर अपनी टीम को 3-0 से जीत दिला दी। मेसी मैच के 75वें और 82वें मिनट में गोल किये।
मेसी ने इन दो गोलों की बदौलत 600 गोलों का आंकड़ा भी छू लिया। 31 वर्षीय मेसी ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 683 मैच खेले। इसके अलावा मेसी इस चैंपियंस लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं। उनके नाम 12 गोल हैं। दूसरे नंबर पर अजाक्स के दुसान टाडिक हैं, जिन्होंने नौ गोल किये हैं।
दिलचस्प बात यह है कि बार्सिलोना इस सीजन में पहले ही ला लीगा का खिताब जीत चुका है और कोपा डेल रे के फाइनल में पहुंच गया है, जहां उसका सामना 25 मई को वालेंसिया से होगा। बार्सिलोना 8 मई को एनफील्ड में चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में एक बार फिर लिवरपूल से भिड़ेगा।