मशहूर गायक उदित नारायण बोले- लगातार आ रहे धमकी भरे भरा कॉल, कई बार आया सुसाइड का ख्याल
मुंबई . बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के पीछे डिप्रेशन की बात कही जा रही हैं। वहीं एक्टर के निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस छिड़ी हुई है। इस बहस में कई बड़े सितारे अपनी बात रखते हुए डिप्रेशन की बात कर रहे हैं तो वहीं कई लोगों अपने करियर में कैसे नेपोटिज्म का शिकार हुए इस बारें में भी खुलासा किया है। इसी बीच बॉलीवुड के फेम सिंगर उदित नारायण ने अपने लाइफ से जुड़ी एक ऐसी बात का खुलासा किया है जिससे उनके चाहने वालों के साथ ही साथ सिनेमा जगत के लोग भी हैरान हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के नामी सिंगर उदित नारायण ने बताया कि बॉलीवुड के 40 साल के सफर में उनका 22 साल धमकी के भीतर बीते हैं। जबकि इस दौरान उनके दिमाग में कई बार सुसाइड का भी ख्याल आया है।
आपको बता दें कि उदित नारायण ने अपने करियर की शुरुआत 1980 में की थी। उस साल 5 जुलाई को उन्होंने फिल्म 'उन्नीस बीस' पहली अपनी मधुर आवाज दी थी। इस गाने को उदित नारायण ने मोहम्मद रफी के साथ गाना गाया था। जो लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया। बॉलीवुड में उनका 40 साल हो गए हैं। अपने लंबे सफर को याद करते हुए उदित नारायण ने कई ऐसे राज खोले हैं जिन्हें लेकर वह सुर्खियों में छा गए हैं। एक न्यूज साइट से बात करते हुए अदित नारायण बताया कि 1998 में फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से सफल होने के बाद उन्हें धमकियां मिलना शुरू हो गईं। कॉल पर लोग एक्सटॉर्शन मनी की मांग करते और काम छोड़ने को कहते। उदित ने आरोप लगाया कि जो लोग मेरे काम से इन सिक्योर थे उन्होंने मेरे नाम की सुपारी भी दी थी। 1998 से लेकर 2019 तक हर दो-चार महीने पर कॉल आती है और धमकी मिलती है।