अंतरिक्ष में अमेरिकी गतिविधियों को चीन-रूस से है खतरा: पेंटागन
अमेरिकी स्पेस ऑपरेशन के लिए गंभीर खतरा है चीन-रूस पेंटागन रूस और चीन से खतरा को भांपते हुए अंतरिक्ष में सुरक्षा को लेकर अमेरिका ने नई नीति अपनाई है।
X
Gourav Joshi18 Jun 2020 8:26 AM GMT
वाशिंगटन, पेंटागन ने अमेरिका के अंतरिक्ष ऑपरेशन के लिए चीन और रूस को गंभीर खतरा बताया है। बुधवार को पेंटागन ने नए डिफेंस स्पेस स्ट्रैटजी को पेश किया। इसकी डिजायनिंग अंतरिक्ष में रूस व चीन की होड़ को देखते हुए किया गया है। अमेरिकी सेना को अंतरिक्ष में सबसे अधिक ताकतवर बनाने के क्रम में यह नया फैसला लिया गया है। पिछले साल इस तरह का आरोप चीन ने लगाया था। अंतरिक्ष में एक ताकत के तौर पर उभर रहे चीन ने पिछले साल अमेरिका द्वारा गठित अंतरिक्ष सैन्य ल को अंतरिक्ष में शांति और सुरक्षा के लिए सीधा खतरा बताया था । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने इसे चीन के लिए बेहद चिंता का विषय बताते हुए कहा था कि चीन इसका सख्ती से विरोध करता है।
Next Story