किसान आंदोलनः ब्रिटिश सांसद ने खालिस्तानी समूह के समर्थन में किए ट्वीट पर मांगी माफी

लंदन। भारत में किसान आंदोल के चलते खालिस्तानी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का समर्थन करने वाली ब्रिटिश सांसद को अब माफी मांगनी पड़ गई है। ब्रिटिश सांसद ताइवो ओवेतेमी ने कुछ दिन पहले उनके ट्वीटर हैंडल से एसएफजे के सपोर्ट में एक ट्वीट किया था जिसे लेकर उन्होंने माफ मांगी है। इस पोस्ट को अब हटा दिया गया है, जो उनके एक स्टाफ मेंबर द्वारा पोस्ट किया गया था।
10 दिसंबर को ताईवो के ट्विटर अकाउंट पर किसान आंदोलन से संबंधित एक पोस्ट किया गया था। इसमें लिखा था, 'मैं #UNDayOfHumanRights पर #SaysForJustice और सिख समुदाय के आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन करती हूं। यह सबसे स्पष्ट तरीका है जिससे सिखों और भारतीय अधिकारियों के बीच संघर्ष को हल किया जा सकता है।'
उन्होंने बताया, 'कुछ लोगों ने सिखों के समर्थन में एक ट्वीट करने के लिए ईमेल किया था। इसके बाद मेरी सोशल मीडिया हैंडल करने में मदद करने वाले एक सदस्य ने यह ट्वीट पोस्ट कर दिया। यह ट्वीट अब डिलीट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से हुए किसी भी अपराध के लिए मैं ईमादारी से माफी मांगती हूं।'