विकसित हुआ नया सरल कोविड-19 एंटीबॉडी टेस्ट
वैज्ञानिकों द्वारा विकसित इस प्रणाली का इस्तेमाल वैसे लैब में किया जा सकता है जहां कॉमर्शियल मेडिकल सेंटरों के पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं हैं।
वाशिंगटन,कोविड-19 के लिए नए टेस्ट की प्रणाली विकसित हुई है जो सहज और सरल है। वैज्ञानिकों द्वारा विकसित इस प्रणाली का इस्तेमाल वैसे लैब में किया जा सकता है जहां कॉमर्शियल मेडिकल सेंटरों के पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं हैं। अमेरिका में उत्तर कैरोलिना यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार, संक्रमण के दर को समझने के लिए व्यापक तौर पर लागू होने वाले टेस्ट की जरूरत है। यह शोध जर्नल साइंस इम्यूनॉलॉजी में प्रकाशित हुआ। इसमें नए ब्लड टेस्ट का जिक्र हुआ जो एंटीबॉडीज कहे जाने वाले इम्यून सिस्टम के मॉलीक्यूल्स पर हमला करता है और यह नॉवेल कोरोना वायरस के SARS-CoV-2' के स्पाइक प्रोटीन पर हमला करता है। वायरस पर मौजूद इस विशेष और खास प्रोटीन को रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (RBD) बोलते हैं जो वायरस को मानव शरीर की कोशिकाओं में प्रवेश की अनुमति देता है। शोधकर्ताओं के अनुसार, उनके RBD आधारित एंटीबॉडी टेस्ट इन प्रोटीनों के स्तर को माप सकता है। अमेरिका में माउंट सिनाय में Icahn School of Medicine के रिसर्चर समेत अन्य रिसर्चर ने यह खोज की है। जर्नल PNAS में प्रकाशित एक शोध में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि SARS-CoV-2 और SARS-CoV वायरस मानव शरीर में ACE2 रिसेप्टर प्रोटीन्स को प्रवेश द्वार की तरह इस्तेमाल कर प्रवेश करता है। इस घातक वायरस के प्रवेश को समझने के लिए कितने ही टेस्ट और शोध हुए।