पाकिस्तान: कोविड-19 की चपेट में बिलावल भुट्टो, ट्वीट कर दी जानकारी
पिछले साल के अंत में चीन से निकले कोरोना वायरस संक्रमण ने पूरी दुनिया को चपेट में ले लिया। इसके कारण पाकिस्तान में अब तक महामारी कोविड-19 के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख 86 हजार से अधिक हो गया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अग्रणी विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने गुरुवार को कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि नॉवेल कोरोना वायरस के लिए कराए गए टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। देश में दो बार प्रधानमंत्री पद संभाल चुकी पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो के 32 वर्षीय पुत्र बिलावल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'कोविड-19 के लिए मेरा रिजल्ट पॉजिटिव आया है और इसके बाद मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।' उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए उनमें लक्षण काफी कम हैं और वे घर से ही काम करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे वीडियो लिंक के जरिए PPP फाउंडेशन डे को संबोधित करेंगे। ट्वीट में उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील भी की है। बुधवार को अपने राजनीतिक सचिव जमील सोमरो के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उन्होंने राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहने का फैसला किया था। बिलावल हाल में ही कराची से लौटे हैं। वे गिलगित बाल्टिस्तान में 15 नवंबर के चुनाव के लिए एक माह के चुनावी अभियान पर थे। 22 नवंबर को PPP अध्यक्ष बिलावल ने पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) द्वारा पेशावर में आयोजित सरकार विरोधी रैली में भी हिस्सा लिया था। कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर इस रैली के लिए शहर के प्रशासन ने मना किया था। बता दें कि पाकिस्तान में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 386,198 हो गए। पिछले 24 घंटों में देश भर से कुल 3,306 नए संक्रमण के मामले सामने आए और इस दौरान मरने वालों की संख्या 40 रही। इसके साथ ही यहां अबतक मरने वाले संक्रमितों का आंकड़ा 7,843 हो गया। संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा अब 396,198 है और देश में अभी 43,963 सक्रिय मामले हैं।