अलास्का में 7.8 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी
अलास्का। उत्तर अमेरिकी महाद्वीप के उत्तर-पश्चिमी छोर में स्थित अमेरिकी राज्य अलास्का में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई। अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण केंद्र ने बताया कि इसके पूर्व में कनाडा, उत्तर में आर्कटिक महासागर, दक्षिण-पश्चिम में प्रशांत महासागर और पश्चिम में रूस स्थित होने की वजह से सुनामी की चेतावी जारी कर दी गई है।
क्षेत्रफल के अनुसार अलास्का संयुक्त राज्य अमेरिका के 50 राज्यों में सबसे बड़ा राज्य है। अलास्का की लगभग आधी जनसंख्या 6,83,478 इसके अन्कोरेज महानगर में रहती है। इससे पहले फिजी में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई। अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण केंद्र ने बताया कि मंगलवार को 20:56:24 बजे महसूस किए गए भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 602.12 किलोमीटर नीचे 20.8319 डिग्री दक्षिण अक्षांश तथा 178.5723 पश्चिम देशांतर में था।