अंतर-कोरियाई सहयोग स्थलों पर उत्तर कोरियाई सैनिकों की होगी पुन: तैनाती
उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि वह अब बंद हो चुके अंतर-कोरियाई स्थलों पर फिर से अपने सैनिकों को तैनात करेगा।
सियोल, उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव बढ़ रहा है। उत्तर कोरिया ने दोनों देशों के बीच हुए सुलह संबंधी ऐतिहासिक समझौतों को खत्म करते हुए बुधवार को कहा कि वह अब बंद हो चुके अंतर-कोरियाई स्थलों पर फिर से अपने सैनिकों को तैनात करेगा। बता दें कि इससे एक दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने अंतर-कोरियाई संपर्क कार्यालय को नष्ट कर दिया था। उसने अटकी पड़ी परमाणु कूटनीति के बीच अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर दबाव बनाने के लिए अपना आक्रोश जताते हुए ऐसा किया था। 2018 में शुरू हुई परमाणु वार्ता के बाद उत्तर कोरिया की तरफ से की गई यह सबसे अधिक उकसावे वाली कार्रवाई है। उत्तर कोरिया के जनरल स्टाफ ने कहा कि रेजीमेंट स्तरीय इकाईयों और सशस्त्र ईकाइयों को डायमंड माउनटेन रिसॉर्ट और केसोंग औद्योगिक परिसर में तैनात किया जाएगा, जो कि उत्तरी सीमा पर मौजूद है। उत्तर कोरिया की तरफ से कहा गया है कि वह सीमावर्ती इलाकों में सैन्य अभ्यास बहाल करेगा और गार्ड चौकियों को पुन: स्थापित करेगा। इस कदम से सीमावर्ती इलाकों में सैन्य तनाव कम करने के मकसद से किए गए 2018 के समझौते रद हो जाएंगे। उधर दक्षिण कोरिया की तरफ से उत्तर कोरियाई सेना के बयान को लेकर कोई प्रतक्रिया नहीं आई है। मंगलवार को दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि वह उत्तर कोरिया की भविष्य में उकसावे वाली कार्रवाइयों से मजबूती से निपटा जाएगा।