अस्पताल से भागे कोरोना मरीज को पुलिस ने पकड़ा, मेडिकल टीम पर किया था हमला
कोरोना पॉजिटिव बंदी जावेद खान रविवार शाम करीब चार बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से फरार हो गया था। सुरक्षा में तैनात पुलिस के चार जवान इससे बेखबर रहे।
जबलपुर, जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से फरार कोरोना पॉजिटिव बंदी जावेद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार कोरोना मरीज को पुलिस ने नरसिंहपुर के मदनपुर चेक पोस्ट पर पकड़ा। इससे पहले पुलिस ने जावेद को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था और जबलपुर के केंद्रीय जेल में भेजा था। इंदौर के चंदननगर क्षेत्र में पुलिस और मेडिकल टीम पर हुए हमले में भी यह शख्स शामिल था। जावेद पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई थी और उसे जबलपुर भेजा गया था। बाद में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। बता दें कि इंदौर से जबलपुर लाया गया कोरोना पॉजिटिव बंदी जावेद खान रविवार शाम करीब चार बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से फरार हो गया था। सुरक्षा में तैनात पुलिस के चार जवान इससे बेखबर रहे। इन चारों जवानों को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है। जावेद की गिरफ्तारी पर 50 हजार रपये का इनाम घोषित किया गया था। जावेद को नौ अप्रैल को इंदौर से सेंट्रल जेल जबलपुर लाया गया था। जेल से उसे मेडिकल परीक्षण के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेज दिया था। 10 अप्रैल को उसके थ्रोट स्वाब के नमूने जांच के लिए एनआईआरटीएच आईसीएमआर भेजे गए थे। 11 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे भाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था।