करगा उत्सव में 4-5 लोगों को उपस्थित रहने की मिलेगी इजाजत
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते यह फैसला लिया गया है बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने इस उत्सव को रद करने का एलान किया था, लेकिन अब इस उत्सव में 4 से 5 लोगों के शामिल होने के संकेत दिए हैं।
बेंगलुरु, कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में 'करगा उत्सव मनाने पर सफाई दी है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआइ से बातचीत करते हुए कहा कि शहर के श्री धर्मनारायण स्वामी मंदिर में उत्सव मनाने के दौरान केवल 4-5 लोगों को उपस्थित रहने की अनुमति दी जाएगी। बता दें कि यह समारोह आज शाम को शुरू होगा। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते यह फैसला लिया गया है बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने इस उत्सव को रद करने का एलान किया था, लेकिन अब इस उत्सव में 4 से 5 लोगों के शामिल होने के संकेत दिए हैं। देशभर में बढ़ते कोरोना वायरस के मरीजों के सभी उत्सव और कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया हुआ है। इस वक्त सभी लोग अपने घरो में कैद हैं। सभी लोगों को बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए कहा जा रहा है। कर्नाटक ही देश का पहला ऐसा राज्य है जहां पर कोरोना वायरस से सबसे पहली मौत हुई थी हालांकि इससे पहले तीन कोरोना के मामले केरल से सबसे पहले आए थे। इस वक्त देश बेहद ही नाजुक स्थिति से गुजर रहा है। देश में अबतक कोरोना वायरस से 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यह आंकड़ा प्रत्येक दिन बढ़ता जा रहा है। इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि आगे और बढ़ सकती है। भारत ही नहीं पूरी दुनिया इस वायरस से परेशान है। इस वक्त वायरस की चपेट में 200 से ज्यादा देश हैं। सबसे ज्यादा ताकतवर देश अमेरिका भी इस वायरस की चपेट में है। यहां पर लगातार संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।