कोरोनावायरस संदिग्ध युवती जिस फ्लाइट से भोपाल आई, उसे सैनिटाइज किया गया, 6 यात्रियों को आइसोलेट किया
भोपाल, ग्वालियर, इंदौर सहित पूरे प्रदेश में दिख रहा जनता कर्फ्यू का असर
इंदौर/उज्जैन/भोपाल. भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर दिल्ली से भोपाल आई एक युवती में कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण पाए गए। एयरपोर्ट पर तैनात चिकित्सा दल ने प्रारंभिक जांच के दौरान युवती में कोरोना के लक्षण पाए हैं। युवती एयर इंडिया की दिल्ली से भोपाल आने वाली उड़ान सुबह 10:15 बजे पहुंची है। इसके अलावा छह अन्य यात्रियों को भी आइसोलेट किया गया है। फिलहाल युवती को एयरपोर्ट पर ही आइसोलेट कर अलग बैठा दिया गया है। युवती का स्क्रीनिंग के दौरान बॉडी टेंपरेचर अधिक पाया गया। साथ ही उसे खांसी एवं सांस में तकलीफ की शिकायत थी। वहीं एयर इंडिया की फ्लाइट को सैनिटाइज किया गया है। इसके बाद फ्लाइट भोपाल से पुणे के लिए रवाना हो गई।
छतरपुर में युवक पर मामला दर्ज
छतरपुर में भी एक युवक पर विदेश से वापस आने की जानकारी छुपाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। युवक कुछ दिन पहले थाईलैंड से वापस आया है। युवक को भी सर्दी और बुखार है। चंदेरी में भी एक युवती के कोरोनावायरस संदिग्ध होने की सूचना मिली है। इधर प्रदेशभर में जनता कर्फ्यू का असर नजर आ रहा है। ग्वालियर, भोपाल सहित तमाम शहरों की सड़कें सूनी हैं और दुकानें बंद हैं। सड़क से लेकर मंदिर तक सब जगह सन्नाटा छाया हुआ है। उज्जैन में महाकाल मंदिर में सन्नाटा पसरा है। होशंगाबाद में सेठानी घाट सूना पड़ा है। मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में पुजारियों ने पट बंद कर पूजन की। किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया गया। देखिए प्रदेश भर का लाइव अपडेट्स।