ट्रैवलिंग के दौरान इन ड्रेसेस के साथ दिख सकती हैं स्टाइलिश, वार्डरोब में इन्हें जरूर करें शामिल
मौसम ज्यादा मायने नहीं रखता। वो नए-नए एक्सपेरिमेंट के लिए निकल पड़ते हैं।
ट्रैवलिंग के शौकीन लोगों के लिए कोई भी मौसम ज्यादा मायने नहीं रखता। वो नए-नए एक्सपेरिमेंट के लिए निकल पड़ते हैं। ऐसे में अगर आप ट्रैवलिंग के दौरान भी स्टाइलिश लगना चाहती हैं,
जींस
आप किसी भी झंझट से बचना चाहते हैं, तो आप एवरग्रीन ड्रेस जींस चुन सकती हैं। ऐसी किसी जगह जाने का प्लान बन रहा है जहां मौसम बदलता रहता है तो ऐसी जगहों पर जींस का ही ऑप्शन होता है जिसके साथ आप अलग-अलग तरह के बॉटम्स कैरी कर नज़र आ सकती है ट्रेंडी।
फ्लेयर्ड पैंट्स
फ्लेयर्ड पैंट्स को पेयर करें बॉडीसूट के साथ। कैजुअल लुक देने वाले इस आउटफिट को आप फॉर्मल लुक के लिए भी ट्राय कर सकती हैं।
जंपसूट्स/रॉम्पर
जंपसूट्स बेशक देखने में बहुत स्टाइलिश लगते हैं लेकिन किसी भी ऐसी जगह न पहनें जहां बहुत लंबा ट्रैवल करना हो। शॉर्ट ट्रिप के लिए यह सबसे परफेक्ट है।
फ्लोरल ब्लेजर
आप अगर स्नो फॉल देखने के लिए जा रही हैं, तो आप फ्लोरल ब्लेजर कैरी करना न भूलें। यह स्टाइलिश लगने के साथ आपको काफी आरामदायक भी लगेगा।
डेनिम शॉर्ट्स
ट्रिप में स्टाइलिश नज़र आने के लिए डेनिम का ऑप्शन है एवरग्रीन। जिसे आप टॉप, शर्ट किसी के भी साथ पेयर कर सकती हैं। अभी मौसम सर्दियों का है, ऐसे में आप ब्लैक वार्म लैगिन के साथ भी इसे कैरी कर सकती हैं।