पूर्व मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जाना क्षेत्र की जनता का हाल
व्हाट्सएप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर ही पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कलेक्टर रोहित सिंह और एसपी अमन सिंह राठौर को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
X
Gourav Joshi30 March 2020 7:57 AM GMT
भोपाल, कोरोना वायरस के चलते बनी लॉकडाउन की स्थिति ने राजनेताओं को भी जनता से दूर कर दिया है। ऐसे में जनता से उनका हाल जानने के लिए तकनीक उनका सहारा बन गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक नरोत्तम मिश्रा ने अपने विधानसभा क्षेत्र और दतिया जिले के लोगों से व्हाट्सएप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की है। व्हाट्सएप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर ही पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कलेक्टर रोहित सिंह और एसपी अमन सिंह राठौर को आवश्यक निर्देश दिए हैं। वहीं, जिलाध्यक्ष भाजपा सुरेंद्र बुधौलिया को भी लोगों की समस्याओं को जल्द निपटाने के निर्देश दिए हैं। नरोत्तम मिश्रा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सतत निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने विभिन्न समाजसेवियों और लोगों से भी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉक डाउन के समय ऐहतियात बरतने की अपील की है।
Next Story