शिवराज सरकार ने किसानों को दी मुहलत तीस अप्रैल तक चुका सकेंगे खरीफ सीजन का कर्ज
प्रदेशभर में लॉक डाउन को देखते हुए शिवराज सरकार ने किसानों को कर्ज चुकाने के लिए 30 दिन की मोहलत दे दी है।
X
Gourav Joshi31 March 2020 6:39 AM GMT
भोपाल,कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेशभर में लॉक डाउन को देखते हुए शिवराज सरकार ने किसानों को कर्ज चुकाने के लिए 30 दिन की मोहलत दे दी है। अब खरीफ सीजन के लिए सहकारी बैंकों से लिया कर्ज 30 अप्रैल तक चुकाया जा सकता है। सहकारिता विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। सहकारी बैंकों ने प्राथमिक कृषिष साख सहकारी समितियों के माध्यम से लगभग 17 लाख किसानों को साढ़े आठ हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का अल्पावधि कर्ज दिया था। इसे चुकाने की अंतिम तारीख 28 मार्च थी, लेकिन कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉक डाउन सहित अन्य कदमों को देखते हुए सरकार ने कर्ज चुकाने की अंतिम तारीख ब़़ढाकर 30 अप्रैल कर दी है। प्रमुख सचिव सहकारिता उमाकांत उमराव ने बताया कि सभी बैंकों को कर्ज अदायगी की अंतिम समयसीमा ब़़ढाने के आदेश दे दिए गए हैं।
Next Story