दिग्विजयसिंह को धमकियां, बंद करना पड़ा मोबाइल फोन
दिग्विजयसिंह ने तीन लैंडलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जिन पर उनसे संपर्क किया जा सकता है।
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पिछले चार- पांच दिन से मोबाइल पर आने वाली कथित धमकियों से परेशान हो गए हैं। उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर लिया है। सिंह ने स्वयं ट्वीट कर जानकारी दी कि मुझे किए जा रहे थ्रेट कॉल की शिकायत उन्होंने मध्यप्रदेश के डीजीपी से भी की थी, साथ ही सर्विस प्रोवाइडर को भी बताया, लेकिन उन्हें परेशान करने वाले मोबाइल बंद नहीं किए गए। सिंह ने कहा है कि शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न करने से वे परेशान होकर स्वयं अपना मोबाइल बंद कर रहे हैं। दिग्विजयसिंह ने तीन लैंडलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जिन पर उनसे संपर्क किया जा सकता है।
डाक्टरों से दुव्र्यवहार क्षम्य नहीं : शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना ग्रस्त लोगों का इलाज कर रहे डाक्टर्स एवं चिकित्सकीय अमले के साथ दुव्र्यवहार की घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह अक्षम्य है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए घटना में शामिल अराजक तत्वों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।