इंदौर, भोपाल और उज्जैन पूरी तरह से बंद, जरूरी सामानों की होगी होम डिलीवरी
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से इन जगहों पर जरुरी सामानों की सप्लाई की सुविधा मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए
X
Gourav Joshi9 April 2020 6:17 AM GMT
भोपाल, मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल और उज्जैन, इन तीनों बड़े शहरों को पूरी तरह से सील किया गया है। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कहा है कि इन तीनों शहरों में कोरोना के सबसे अधिक मामले आए हैं। इसलिए इन्हें पूरी तरह से बंद किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से इन जगहों पर जरुरी सामानों की सप्लाई की सुविधा मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने इन शहरों से किसी के भी आने-जाने पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी है। बता दें कि देश भर में कोरोना के मामले बढ़कर 5274 हो गए हैं, वहीं इस जानलेवा महामारी की वजह से अब तक 149 लोगों की मौत हुई है। बात करें एमपी की तो यहां 300 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 150 से अधिक मामले सिर्फ इंदौर से आए हैं। राज्य में मृतकों की संख्या भी 20 से अधिक है।
Next Story