आईपीएस ऐसोसिएशन ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ, जेपी अस्पताल में खोला कियोस्क
मध्यप्रदेश एकजुट होकर एवं साहस पूर्वक लड़ाई लड़ रहा है। संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदो के लिए खाकी वर्दी का परोपकारी स्वरूप उभरकर सामने आया है।
X
Gourav Joshi14 April 2020 7:21 AM GMT
भोपाल, वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ समूचा मध्यप्रदेश एकजुट होकर एवं साहस पूर्वक लड़ाई लड़ रहा है। संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदो के लिए खाकी वर्दी का परोपकारी स्वरूप उभरकर सामने आया है। इस कड़ी में विशेष पुलिस महानिदेशक विजय यादव की अगुआई में आईपीएस एसोसिएशन ने भी कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। आईपीएस एसोसिएशन द्वारा राजधानी के जय प्रकाश चिकित्सालय में एक कियोस्क की शुरूआत की गई है। इसके माध्यम से उन लोगों को नि:शुल्क भोजन एवं मास्क मुहैया कराए जा रहे हैं, जो कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे हैं। पुलिस परिवार की इस पुनीत पहल का लाभ उन परिवारों के सदस्यों को भी मिल रहा है, जो अस्पताल परिसर में बैठकर कोरोना संक्रमित अपने परिजनों के स्वस्थ होने का इंतजार कर रहे हैं।
Next Story