भगत कंवरराम जयंती मनाई सिंधी समाज ने
पूज्य सिंधी पंचायत हर साल भगत कंवरराम साहिब का अवतरण दिवस मुख्य मार्ग स्थित भगत कंवरराम की आदम कद प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित कर मनाता है।
X
Gourav Joshi14 April 2020 7:37 AM GMT
हिरदाराम नगर, शहीद संत कंवरराम साहिब का अवतरण दिवस सिंधी समाज ने घरों में मनाया। भगत कंवरराम से महामारी से छुटकारा दिलाने की प्रार्थना की। समाज के लोगों ने सेवा कार्य भी किए। पूज्य सिंधी पंचायत हर साल भगत कंवरराम साहिब का अवतरण दिवस मुख्य मार्ग स्थित भगत कंवरराम की आदम कद प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित कर मनाता है। इस बार कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन में पुष्पांजलि कार्यक्रम स्थगित किया गया था। सिंधी समाज से घरों में रहकर भगत कंवरराम को याद करने को कहा गया था, जिसके चलते संत कंवरराम साहिब को घरों में रहकर याद किया गया। पंचायत महासचिव माधु चांदवानी,ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री घनश्याम लालवानी, संत कंवर समिति के मोहनलाल मनवानी, ठाकुरदास मनवानी, ईश्वरलाल मनवानी ने प्रतिमा पर फूल चढ़ा कर पुष्पांजलि अर्पित की।
Next Story