कोरोना काल के चलते शहर में विकास के रुके निर्माण कार्य हुए शुरु
स्वदेश संवाददाता। भोपाल कोरोना काल के चलते विकास कार्य बंद होने से शहर के स्थानीय श्रमिकों को काम नहीं मिल रहा था, परन्तु विकास के रुके हुए कार्य शुरू होने से श्रमिकों को कार्य मिलना शुरू हो गए हैं। श्रमिकों को कार्य मिलने से जहां एक ओर श्रमिकों को अपना परिवार चलाने में आर्थिक तंगी से नहीं गुजरना पड़ रहा है तो वहीं निर्माण व विकास कार्य से रुके हुए प्रोजेक्ट भी तीव्र गति से पूर्ण हो जाएंगे। इससे मध्यप्रदेश में विकासशील देशों में शामिल हो सकेगा।
मेट्रो प्रोजेक्ट का शेष कार्य हुआ शुरू
भोपाल को मेट्रो शहर के रुप में पहचान स्थापित करने के लिए अब ज्यादा और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कोरोना काल के चलते मेट्रो प्रोजेक्ट तीव्र गति से प्रारंभ हो गया है। इस प्रोजेक्ट में सभी प्रकार के श्रमिकों को कार्य मिलना शुरू हो गया है। शहर में मेट्रो प्रोजेक्ट को पूर्ण करने के लिए निर्धारित मार्गों पर पिलर के अधूरे निर्माण कार्यों को पूर्ण करने का कार्य तीव्र गति से होने लगा है। हालांकि मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत किए जाने वाले निर्माण कार्यों से जगह-जगह यातायात प्रभावित हो रहा है और लोगों को बरसात के मौसम में आवागमन करने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परेशानियां झेलने वालों को इस बात का संतोष है कि शहर का विकास हो रहा है और मेट्रो प्रोजेक्ट पूर्ण होने से जल्दी से जल्दी मेट्रो की सवारी करने का मौका मिल सकेगा, जिससे शहर प्रदूषणमुक्त होगा, यातायात के जाम से भी मुक्ति मिलेगी और सुरक्षित यातायात की सुविधा मिल सकेगी।