बिना लाभ-हानि के साथ निगम ने अनुशंसित बजट की दी स्वीकृति
नहीं लगाया कोई नया कर, अधिभार, उपभोक्त शुल्क नहीं, 2495.68 करोड़ के बजट में आय-व्यय प्रस्तावित
भोपाल, नगर निगम, भोपाल द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 2495.68 करोड़ रूपये के बजट में आय-व्यय प्रस्तावित कर बिना लाभ हानि का बजट स्वीकृत किया गया है और इस बजट में कोई नया कर, अधिभार, उपभोक्ता शुल्क नहीं लगाया गया है। प्रशासक कवीन्द्र कियावत ने निगम आयुक्त वी एस चौधरी कोलसानी द्वारा अनुशंसित बजट को स्वीकृति प्रदान की है। बजट में प्रचलित कार्यों को ही सर्वोच्च रखते हुए पूर्ण करने की प्राथमिकता दी गई है। बजट में उद्यानों एवं पुस्तकालयों के विकास एवं उन्नयन पर विशेष जोर दिया गया है।
पांच प्रतिशत की राशि रिजर्व
निगम के वर्ष 2020-21 के बिना लाभ हानि के 2495.68 करोड़ के बजट में 05 प्रतिशत राशि रिजर्व रखी जायेगी। निगम की आय के साधन बढाने के लिए विशेष प्रयास किए जायेंगे साथ ही आवश्यक व्ययों में कमी लाने के लिए कारगर प्रयास किये जायेंगे। निगम के राजस्व की बकाया राशियों की वसूली हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर बकाया राशियों की वसूली के सतत् प्रयास किए जायेंगे। निगम द्वारा बजट में पूर्व से प्रचलित कार्यों को ही सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा।
एक नजर में बजट का प्रावधान
-स्वास्थ, स्वच्छता, वाहन क्रय एवं मरम्मत के लिए 243 करोड़ रूपये का प्रावधान।
-उद्यानों के संधारण एवं विकास के लिए 39.74 करोड़ का प्रावधान।
-पुस्तकालयों के संचालन/संधारण एवं उन्नयन के लिए 05 करोड़ रूपये का प्रावधान।
-यांत्रिक विभाग के लिए 304.07 करोड़ रूपये का प्रावधान।
-जलप्रदाय के संचालन एवं संधारण के लिए 170 करोड़ रूपये का प्रावधान।
-ताल तलैयों के संरक्षण एवं संधारण के लिए 46 करोड़ रूपये का प्रावधान।
-शहरी प्रकाश व्यवस्था के संचालन एवं संधारण के लिए 94.62 करोड़ रूपये का प्रावधान।
-अन्य मदों में 75 करोड़ रूपये की राशि की गई प्रावधानित।
- हाउसिंग फार आल की मद में 200 करोड़ रूपये का प्रावधान।
-शहरी गरीबों हेतु कुल बजट का 25.45 प्रतिशत आवंटित करने का प्रावधान।
-अमृत योजना के अंतर्गत कार्यो के लिए 423.58 करोड़ रूपये का प्रावधान।