इमरजेंसी और काले कानून बनाने वालों को परलोक में भी जगह नहीं मिलेगी : साध्वी प्रज्ञा

भोपाल । सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है कि देश ने इमरजेंसी लगाने और काला कानून बनाने वालों को लोक परलोक में कहीं जगह नहीं मिलेगी। हमें कांग्रेस मुक्त भारत चाहिए। मीसाबंदी एवं मध्यप्रदेश वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग के उपाध्यक्ष स्वर्गीय नानकराम वाधवानी की बरसी पर आयोजित समारोह में सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों की भावना के साथ बलात्कार कर रही है। नानकराम जी के पिता का स्वर्गवास हो गया था इसके बावजूद उन्हें कुछ ही घंटों का पैरोल दिया गया, इस कारण वे पिता के अंतिम समय में भी पूरे संस्कार संपन्न नहीं कर पाए। समारोह में विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने कहा कि स्व. नानकराम हम सबके प्रेरणा स्रोत हैं. समारोह में भाजपा के मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, पूर्व अध्यक्ष चंदू भाई ईसरानी, बसंत चेलानी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, प्रवीण प्रेमचंदानी, राजेश बेलानी, किरण वाधवानी शीला शामनानी, मनीष बागवानी नवयुवक सभा के अध्यक्ष वासुदेव वाधवाणी, एवं दिनेश वाधवानी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।