दुग्ध उत्पादक किसानों को पांच दिन में करें भुगतान : संभागायुक्त

भोपाल। संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने दुग्ध सहकारी समितियों के संबंध में समीक्षा बैठक में दुग्ध संघ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुग्ध उत्पादक किसानों का भुगतान पांच दिन में अनिवार्य रूप से होना चाहिए। इसके साथ ही दुग्ध उत्पादक किसानों की सभी तरह की समस्या के निराकरण के लिए टोल फ्री नम्बर भी जारी किए जाने के निर्देश दिए। श्री कियावत ने कहा कि सर्दी के मौसम में दूध उत्पाद बढ़ता है, उसी आधार पर दूध संग्रहण क्षमता भी 4.5 लाख लीटर प्रतिदिन बढ़ाई जाए और सहकारी समिति से जुड़े किसानों को दूध के सही दाम और अन्य लाभ समय पर उपलब्ध कराये जाए। सहकारी बैंकों, सहकारी समितियों से केसीसी कार्ड भी किसानों को उपलब्ध कराने के साथ उनके बच्चों को शिक्षा में विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार दिये जाएं।
सांची के सभी उत्पाद प्रचलित करें
श्री कियावत ने कहा कि सांची के सभी उत्पाद आमजन में प्रचलित करने के लिए कार्य किए जाने की आवश्यकता है, सीहोर, रायसेन, राजगढ़ और भोपाल जिलों की सोसायटी को और समृद्ध बनाने के लिए कार्य किया जाना चाहिए। इसके लिए किसानों के साथ चौपाल लगाई जाए। पशुपालक किसानों के केसीसी बनाने के लिए सभी को ऑपरेटिव बैंक मार्केटिंग सोसायटी को भी लगातार कार्य करना चाहिए। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाया जाएगा।