भोपाल स्टेशन पर स्वच्छ पर्यावरण, सौन्दर्यीकरण, यात्री सुविधाओं में विस्तार

भोपाल। कोविड-19 के दौरान मण्डल द्वारा पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ स्टेशन के सौंदर्यीकरण एवं यात्री सुविधाओं में विस्तार के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किये गए। जिससे यात्रियों को स्टेशन पर सुखद वातावरण के साथ ही कई अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध हुईं। सबसे महत्वपूर्ण कार्य महिला यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया तथा ऊर्जा संरक्षण के लिए विशेषतौर पर कार्य किया गया है। जो अपने आप में सबसे बड़ी उपलब्धि ही मानी जाएगी। मण्डल रेल प्रबंधक भोपाल उदय बोरवणकर के प्रयास से कोरोना आपदा को अवसर में बदलकर कई उपलब्धियां हासिल की। इसके अलावा संपर्क रहित थर्मल स्क्रीनिंग कैमरा स्थापित किया गया, ऊर्जा संरक्षण के लिए कार्य, रेल कर्मियों को ऑन लाइन सुविधायें, पायलट को ऑन-लाइन प्रशिक्षण दिया गया।
कोरोनाकाल में महत्वपूर्ण भूमिकाएं
भोपाल स्टेशन के पुराने फुट ओवर ब्रिज का नवीनीकरण किया गया। होशंगाबाद स्टेशन के पुराने फुट ओवर ब्रिज को हटाया गया। इटारसी स्टेशन के प्लेटफार्म 01 पर वाशेबल एप्रान का कार्य किया गया। मिसरोद एवं मंडीदीप स्टेशनों पर नॉन इंटरलाकिंग कार्य पूर्ण किया गया। संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर पुराने एफओबी का जीर्णोद्धार एवं प्लेटफार्म सतह में सुधार किया गया। संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन इंफार्मेशन बोर्ड तथा दोनों प्लेटफार्मों पर कोच डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए। इससे यात्रियों को गाड़ी आने से पहले अपने डिब्बे के पास पहुंचकर गाड़ी में चढऩे में सुविधा रही है।
भोपाल स्टेशन पर किए कार्य
-प्रवेश द्वार पर ग्रेनाइट लगाकर सौन्दर्यीकृत किया गया।
-बाहर स्थित सरकुलेटिंग एरिया में यात्रियों के बैठने लगाई स्टील की 20 बैंच।
-फूड प्लाजा के सामने के क्षेत्र को सीमेंट ब्लॉक से सुसज्जित किया गया।
-सरकुलेटिंग एरिया में ऑटो लेन की सुविधा प्रदान की गई।
-रैम्प के समानान्तर स्लेब को सुधार कर नया वेलीगेटर लगाया गया।
-तरफ सरकुलेटिंग एरिया में डामरीकरण किया गया।
-पुराने फुट ओवर ब्रिज के फ्लोरिंग में ग्रेनाइट लगाकर नवीनीकरण किया गया।
-नये भवन में आकर्षित लाइटस लगाई गयी।
-प्रतीक्षालय को वातानुकूलित किया गया।
-सभी प्लेटफार्मों पर एयरपोर्ट की तरह प्रकाश व्यवस्था की गई।
-यात्रियों का तापमान मापने हेतु लगातार स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई।
-स्टेशनों की दीवारों को सुंदर एवं आकर्षक चित्रकारी से सजाया गया।