एनसीसी रैंक डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम का आयोजन

X
sourabh panchratan13 Jan 2021 2:59 PM GMT
भोपाल। बुधवार को शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में एनसीसी रैंक डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 4 एमपीबीएन बटालियन से सूबेदार रितु गोगोई और हवलदार जितेंद्र नामदेव मुख्य रूप से शामिल रहे। एनसीसी कैडे्टस प्रकाश तोमर (सीनियर अंडर ऑफिसर), निकिता गोस्वामी (अंडर ऑफिसर), गौरव दुबे (अंडर ऑफिसर), दशरथ लोवंशी (सीएचएम), सचिन शर्मा (सार्जेंट), खुशबू शर्मा (सीपीएल), वैशाली शर्मा (लॉन्स कार्पोरल) को रैंक प्रदान की गई। कार्यक्रम में देशभक्ति से जुड़ी प्रस्तुतियां भी दी गई। समारोह में एनसीसी के बीसी सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. कल्पना झा ने कैड्ेटस को बधाई दी। कार्यक्रम का संयोजन एनसीसीसीटीओ आराधना धुर्वे और डॉ. रीता सचदेव ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Next Story