मध्यप्रदेश में बीएसएफ के 50 जवानों को किया क्वारनटीन
बीएसएफ के एक अधिकारी में कोरोना वायरस मिलने के बाद लिया गया है। टेकनपुर मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित है।
भोपाल, मध्य प्रदेश के टेकनपुर में बीएसएफ के 50 जवानों को क्वारनटीन किया गया है। ये फैसला यहां पर बीएसएफ के एक अधिकारी में कोरोना वायरस मिलने के बाद लिया गया है। टेकनपुर मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित है। यहां पर बीएसएफ का एक आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर है। इस सेंटर के एक अधिकारी को जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद अधिकारी के संपर्क में आने वाले सभी 50 अधिकारियों और जवानों को क्वारनटीन कर दिया गया है। बीएसएफ के डॉक्टर इन जवानों की सेहत की निगरानी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में ऑफिसर की पत्नी लंदन से लौटी है। माना जा रहा है कि इस ऑफिसर को संक्रमण अपनी पत्नी से ही हुआ है. बीएसएफ के इस अधिकारी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह अफसर 15 से 19 मार्च के बीच एडीजी, आईजी रैंक के अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर चुका है.अब सभी अफसरों को क्वारनटीन किया गया है।