75 फीसदी उपभोक्ता इंदिरा गृह ज्योति योजना से बाहर हो जाएंगे
मार्च में मीटरों की स्पॉट बिलिंग नहीं होना। कांग्रेस सरकार ने इंदिरा गृह ज्योति योजना के नाम 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली की योजना लागू की थी।
भोपला। शहर के उन उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ आने वाला है, जो पिछले चार महीने से इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत सस्ती बिजली का फायदा उठा रहे थे। अप्रैल में 75 फीसदी उपभोक्ता इंदिरा गृह ज्योति योजना से बाहर हो जाएंगे। 485 रुपये की सब्सिडी का फायदा नहीं मिल पाएगा। इसके दो प्रमुख कारण हैं। पहला तापमान बढऩे से उपभोक्ता की खपत में इजाफा होने लगा है। दूसरा मार्च में मीटरों की स्पॉट बिलिंग नहीं होना। कांग्रेस सरकार ने इंदिरा गृह ज्योति योजना के नाम 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली की योजना लागू की थी। जिनकी एक महीने में खपत 150 यूनिट है। नवंबर से फरवरी के बीच कूलर, पंखे, अन्य बिजली के उपकरण बंद होने से खपत घट गई। बिजली की खपत 150 यूनिट से नीचे आ गई। उन्हें सरकार ने 485 रुपए की सब्सिडी दी। मार्च में भी फरवरी की खपत के आधार पर बिल जारी होने पर उपभोक्ताओं को फिर से लाभ मिल गया, लेकिन अप्रैल में इसका लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं की संख्या काफी कम रह जाएगी। करीब 75 फीसदी उपभोक्ता इससे बाहर हो जाएंगे। उन्हें वास्तविक टैरिफ के अनुसार बिल जारी होंगे।