रामलीला: कलाकारों की शानदार प्रस्तुति से जगमग हो रही राम की अयोध्या

X
Sanjay Pawar20 Oct 2020 12:00 PM GMT
अयोध्या। अयोध्या की रामलीला में नामी फिल्मी कलाकारों की ओर से मंचन जारी है। सोमवार को रामलीला में माता सीता के विवाह का मंचन किया गया। इस दौरान श्रीराम ने शिव धनुष को तोड़कर वरमाला पहनाई। रामलीला में भरत की भूमिका निभाने के लिए सांसद रविकिशन यहां पहुंचे हैं। उन्होंने भी इस रामलीला में हिस्सा लिया और इसे अब तक की अद्भुत रामलीला बताया।
सर्किट हाउस में भाजपा सांसद व फिल्म स्टार रवि किशन ने कहा कि यूपी में अपराध कम हुए हैं। चुनाव के मद्देनजर विरोधी दल के लोग जमीनी विवाद को भी अपराध बताकर सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे भरत जी की भूमिका निभाकर प्रभु श्री राम की सेवा का अवसर मिलेगा।
रवि किशन ने कृष्ण जन्म भूमि विवाद पर प्रश्न को टालते हुए कहा अभी राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण हमारी प्राथमिकता है।
Next Story